सुंदरनगर में तेंदुए से लोगों में दहशत, दिन में भी बाहर निकलने पर डर रहे लोग

Wednesday, Aug 07, 2019 - 12:42 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुंदरनगर के तहत आने वाली डोलधार पंचायत के चलैला गांव में आजकल तेंदुए की दहशत है जिसकी वजह से ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं। यहां पर मादा तेंदुआ ने एक नहीं बल्कि 3 नवजात बच्चों को जन्म दिया है। जिसकी वजह से लोग शाम और दिन के समय खेतों में काम करने के लिए डर रहे हैं।

बच्चों को जन्म देने वाले स्थान के साथ गौशाला होने के साथ-साथ गांव का आम रास्ता भी है। जहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। ग्रमीणों ने वन विभाग और स्थानीय निवासियों से मांग की है कि मादा तेंदुए के साथ उनके बच्चों को यहां से ले जाने की व्यवस्था बनाई जाए, ताकि लोगों का डर दूर हो सके। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान से जब दूरभाष के माध्यम से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मामला ध्यान में आया है। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है।

Ekta