यहां एक बार फिर संदिग्ध अवस्था में मृत मिला तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 04:06 PM (IST)

दौलतपुर चौक: गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव घनारी में एक बार फिर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत नर तेंदुआ मिलने से लोग दहशत में हैं। मृत तेंदुए की घटना महीने में दूसरी है। इससे पहले इसी महीने 2 जनवरी को मादा तेंदुआ घनारी खड्ड में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला था। एक महीने में यह दूसरी घटना होने से जहां वन विभाग के लिए यह चिंता की बात है, वहीं क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में तेंदुए की मौजूदगी स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय है। तेंदुए यदा-कदा इन इलाकों में पहले भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह घनारी खड्ड में गांववासियों ने एक नर तेंदुए झाडिय़ों में मृत पड़ा देेखा और इसकी सूचना तुरंत पंचायत पदाधिकारियों, वन विभाग और पुलिस विभाग को दी, जिस पर प्रशासकीय अमला हरकत में आया और मौके पर पहुंचा।
तेंदुए के मुंह से बह रहा था खून
प्रत्यक्षदर्शी बाबा मौनी धाम कमेटी घनारी के प्रधान राजीव पाराशर, अजय कुमार, कर्ण ठाकुर, विक्की, संजय और राजन इत्यादि ने बताया कि तेंदुए की मौत संदिग्ध लगती है क्योंकि उसके मुंह से खून बह रहा था जबकि शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के बी.ओ. अविनाश कुमार ने बताया कि घनारी गांव में नर तेंदुए की मौत संदिग्ध लग रही है। मुंह से खून बह रहा है।
सोमवार को होगा मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम
थाना गगरेट से मौके पर पहुंचे एस.आई. सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके संदिग्ध अवस्था में मिले तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है। वैटर्नरी डॉक्टर न होने के चलते पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा तभी मौत के कारणों का पता चल पाएगा।