शोघी में तेंदुए का आतंक, ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर किया हमला

Sunday, Dec 13, 2020 - 05:34 PM (IST)

शोघी (राजेश): शोघी रेलवे स्टेशन के आसपास तेंदुए का आतंक फैला हुआ है। बीती रात सिक्योरिटी गार्ड नितेश ठाकुर ब्लॉक नंबर-15 में ड्यूटी दे रहा था कि अचानक तेंदुआ उस पर झपट पड़ा। नितेश ने सीढ़ियाें से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। छलांग लगाने के कारण नितेश को सिर, हाथ व टांग में चोटें लगी हैं। दूसरे सिक्योरिटी गार्ड मनोज ने भी ड्यूटी के दौरान तेंदुए को देखा।

शोघी रेलवे स्टेशन से सुबह 6-7 बजे तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया। हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने इस बारे वन्य प्राणी विभाग को लिखित में इस बारे सूचित किया पर अभी तक कोई भी कार्रवाई विभाग द्वारा नहीं की गई है। तेंदुआ इससे पहले भी 10 कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है, जिस कारण लोग सुबह सैर व घर से निकलने को घबरा रहे हैं। लोगों ने विभाग व सरकार से आग्रह किया कि पिंजरा लगाकर तेंदुए को जल्द पकड़ा जाए ताकि लोग आराम से रह सकें।

Vijay