तेंदुए ने परिवार पर किया हमला, 3 घायल आईजीएमसी रैफर

Sunday, Apr 25, 2021 - 11:02 PM (IST)

ठियोग (मनीष): ऊपरी शिमला के कुठार में तेंदुए ने एक परिवार पर हमला बोल दिया, जिसके चलते परिवार के 3 सदस्यों के घायल होने की सूचना मिली है। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना देहा में सूचना मिली कि गांव बागेश्वर डॉ. कुठार में तेंदुए ने लोगों पर हमला किया है, जिस पर देहा चौकी से एएसआई हरी चंद मौके पर पहुंचे तो पाया कि तेंदुए ने अनीता शर्मा (32) पत्नी ओम प्रकाश व स्नेहा (11) पुत्री ओम प्रकाश व देवराज पुत्री पूर्ण चंद पर हमला किया, जिन्हें घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ठियोग में उपचार के लिए लाया गया, जबकि मौके पर तेंदुआ मृत पाया गया है जिसे वन विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Content Writer

Vijay