मलाहत में तेंदुए के आतंक के साय में ग्रामीण

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 03:38 PM (IST)

ऊना (विशाल): जिला मुख्यालय के साथ सटे गांव मलाहत के ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से तेंदुए के आतंक से परेशान है। कुछेक ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने तेंदुए को गांव में घूमते देखा है। वहीं कुछ पशुओं को भी संदेहास्पद पस्थितियों में मृत पाया गया है जिसके बाद ग्रामीणों में तेंदुए का खौफ और अधिक हो गया है। ताजा उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो गांव के सुरिंद्र कुमार के पशु को देर रात किसी ने बुरी तरह से नोच कर मार दिया है और उसके बाद सुबह जब सबने पशु की हालत देखी तो खौफ की लहर और तेज हो गई। स्थानीय ग्रामीणों में विनोद कुमार, सुनील राणा, यशपाल, शेखर राणा, अर्पित ठाकुर आदि ने वन विभाग से उनकी समस्या हल करने की मांग उठाई है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News