नेता विपक्ष ने एक्टिव किए कार्यकर्ता, कहा- इस बार बलि का बकरा बनेंगे अनुराग

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 03:27 PM (IST)

ऊना (अमित) : लोकसभा चुनावों की तिथि नजदीक आते ही सभी दलों के नेता कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार करने में जुट गए है। इसी कड़ी के तहत विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने अपने गढ़ हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस को एक्टिव करना शुरू कर दिया है। आज घालुवाल में हरोली कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अग्निहोत्री और कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों में जीत के टिप्स दिए। कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
PunjabKesari

अग्निहोत्री ने कहा कि जो भाजपा चारों सांसदों को रिपीट करने का दावा कर रही थी उसने 50 परसेंट सांसदों के टिकट काट दिए है जबकि 50 परसेंट चुनावों के बाद कट जाएंगे। वहीँ उन्होंने ने कहा कि वो आज दिल्ली रवाना हो रहे है और जल्द ही टिकटों का आबंटन कर दिया जायेगा। वहीँ कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के दम पर हिमाचल की चारों सीटें जीतने का दावा किया। कोटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारेगी। वहीँ अनुराग ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार अनुराग ठाकुर ही बकरा बनने वाले है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News