Mandi: बार-बार आर्थिक संकट का रोना रोने से नहीं चलती सरकार : जयराम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 04:17 PM (IST)
मंड (रजनीश): प्रदेश सरकार बार-बार आर्थिक संकट का रोना रो रही है और फिर भी बोल रहे है कि आर्थिक संकट नहीं है। रो-रो कर सरकार नहीं चलाई जा सकती है। प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है और इस बात को लेकर सीएम कई बार खुले मंच पर भी कह चुके हैं, लेकिन वे हमेशा अपने बयानों से पलटने का काम करते हैं। ये बातें बुधवार को मंडी में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए नेता पतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहीं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि आर्थिक संकट नहीं है तो फिर हर महीने बोल-बोल कर और नई-नई तारीखें तय करके वेतन और पैंशन क्यों देने पड़ रहे हैं। जयराम ने कहा कि इस बार केंद्र से जो मदद प्राप्त हुई है, उससे सीएम ने राहत की सांस ली है और अब एडवांस में सैलरी देने जा रहे हैं। इस मौके पर मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला प्रवक्ता सुरेंद्र ठाकुर व जिला मीडिया प्रभारी राकेश वालिया उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here