वकीलों ने DC Office के बाहर दिया धरना, पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Wednesday, Jul 24, 2019 - 04:47 PM (IST)

शिमला: प्रतिबंधित मार्ग पर गाड़ियां रोकने पर गुस्साए वकीलों ने आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। पिछले 2 दिनों में चक्का जाम करने और कोर्ट की कार्यवाही में हिस्सा न लेने के बाद बुधवार को वकीलों ने डी.सी. ऑफिस के बाहर धरना दिया। इस दौरान नाराज वकीलों ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वकील 25 जुलाई को हाईकोर्ट व जिला अदालतों की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। वकीलों ने साफ किया है कि जब तक पुलिस उनकी गाड़ियों को प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने नहीं देती तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।

कोर्ट के आदेशों को उल्लंघन कर रही पुलिस

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सरकैक का कहना है कि वकीलों को कोर्ट के काम से कभी जिला अदालत तो कभी हाईकोर्ट से लेकर कई जगह जल्दी में जाना होता है लेकिन कोर्ट के आदेशों के बाद प्रतिबंधित मार्ग पर उनकी गाड़ियों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि वकील अपने आंदोलन को तब तक जारी रखेंगे जब तक की वकीलों की गाड़ियों प्रतिबंधित मार्गों से गुजारने नहीं दिया जाता है।

Vijay