शीतकालीन सत्र में गौ सेवा आयोग के गठन को लेकर आएगा कानून

Sunday, Nov 18, 2018 - 10:04 AM (IST)

शिमला (देवेंद्र): हिमाचल सरकार जल्द गौ सेवा आयोग का गठन करने जा रही है। विधानसभा के इसी शीतकालीन सत्र में सरकार गौ सेवा आयोग के गठन को लेकर कानून लाने जा रही है। सत्र के दौरान इस पर चर्चा करके कानून का प्रारूप तैयार किया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में इसे लेकर पहले ही चर्चा हो चुकी है। कानून बनने के बाद गौवंश को बेसहारा छोड़ना मुश्किल होगा। पशुपालन महकमा इसे मूर्तरूप देने में जुट गया है। इसे लेकर विभाग जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चर्चा करेगा, ताकि कानून के प्रारूप को चर्चा के लिए विधानसभा में लाया जा सके। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले बजट भाषण में ही इसकी घोषणा की थी। इसका मकसद गौवंश का संरक्षण करना है। प्रदेश में अभी तक गौ सेवा आयोग नहीं है, जबकि देश के कई राज्यों में गौवंश के संरक्षण के मकसद से गौ सेवा आयोग का गठन किया जा चुका है। राज्य में गौ सेवा आयोग का प्रारूप कैसा रहेगा, इसे लेकर पशुपालन महकमा अन्य प्रदेशों के गौ सेवा आयोग के ढांचे को स्टडी कर चुका है।

Ekta