कड़कड़ाती ठंड के साथ लवी मेले का आगाज, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया शुभारंभ

Monday, Nov 11, 2019 - 04:54 PM (IST)

रामपुर (बिशेषर): शिमला जिले के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का सोमवार को आगाज हुआ. 14 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुभारंभ किया। इससे पहले राज्यपाल ने सत्यनारायण मंदिर में पूजापाठ किया। उन्होंने मेला मैदान में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों और किन्नौर मार्केट का निरीक्षण भी किया। राज्यपाल का आरएसएस कार्यकर्ताओं ने शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया।


राज्यपाल ने बताया कि इस मेले को भारत तिब्बत व्यापारिक सम्बन्धों के प्रतीक के रूप में जाना जाता है और करीब 350 सालों से मनाया जा रहा है। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ता विनय शर्मा ने मंदिर ट्रस्ट के कार्य से राज्यपाल को अवगत कराया। राज्यपाल ने मंदिर के कार्यकर्ताओं की सराहना की और उनको और बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।


बता दें कि यह मेला 11 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा। अंतरराष्ट्रीय लवी मेला परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है। यह मेला न केवल अपनी संस्कृति बल्कि व्यापारिक मेले के रूप में भी प्रसिद्ध है। किन्नौर से आने वाले व्यापारी पूरे लवी मेले के दौरान रामपुर में ही अपना डेरा जमा लेते हैं।

Ekta