लारजी डैम से इस दिन छोड़ा जाएगा पानी, ब्यास नदी किनारे न जाएं लोग

Friday, Jun 21, 2019 - 10:37 PM (IST)

शिमला: लारजी जलविद्युत परियोजना के जलाशय की रविवार को सफाई की जाएगी ताकि जलाशय में जमा गाद को बाहर बहाया जा सके। जलाशय की सफाई का काम रविवार सुबह 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक किया जाएगा। इसे देखते हुए बिजली बोर्ड ने लोगों को ब्यास नदी के किनारे न जाने की सलाह दी है। जलाशय से पानी छोड़े जाने की वजह से ब्यास नदी में जलस्तर में बढ़ौतरी होने की संभावना है। बिजली विद्युत बोर्ड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने स्थानीय लोगों तथा सैलानियों से इस दौरान नदी किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जलाशय से पानी छोडऩे से पहले सायरन बजाकर अग्रिम चेतावनी भी दी जाएगी। उन्होंने इस चेतावनी को नजरअंदाज न करने का आग्रह किया है।

Vijay