भाषा एवं संस्कृति विभाग ने राजभाषा पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 09:23 AM (IST)

शिमला। भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा राजभाषा पखवाड़ा-2025 के अवसर पर आज ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के गोथिक हॉल मे जिला स्तरीय अंतर विद्यालय राजभाषा प्रतियोगिताओं में भाषण, कविता वाचन, राजभाषा एवं लोक संस्कृति पर का आयोजन करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं मे 20 जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग भाग लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल शिमला ने शिरकत की। उन्होने सभी विजेताओं को पुरस्कार राशि, प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l इसके अतिरिक्त उन्होने सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा देश में हर जगह प्रयोग होने वाली भाषा है l उन्होंने कहा कि सरकार ने नई शिक्षा नीति में भी भाषा और गणित विषयों पर विशेष बल दिया है l उन्होंने कहा कि हर एक भाषा का हमारे जीवन में अलग महत्व रहता है और छात्रों को नई–नई भाषाओं को सीखने में रुचि रखनी चाहिए l इसके साथ ही हमें अपनी मातृभाषा का भी सम्मान करना चाहिए l उन्होंने भाषा एवं संस्कृति विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग राजभाषा हिंदी के प्रचार–प्रसार के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है l
ज्योति राणा ने छात्र-छात्राओं से हिंदी भाषा का प्रयोग करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि आजकल आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए हम लोगों की निर्भरता मशीनों पर बढ़ती जा रही है और अपनी रचनात्मकता कम होती जा रही है इसलिए जरुरी है की हम लोग किताबें पढ़ें। उन्होंने बच्चों को आत्मविशव के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें प्रतियोगिताओं की पूर्ण जानकारी दी l उन्होंने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वर्षभर भाषा और संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन करने के लिए प्रयासरत है l उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा 11 राज्यों और 3 केन्द्र शासित प्रदेशों की राजकीय भाषा है तथा हिमाचल प्रदेश भी हिंदी भाषी प्रदेश है।
यह रहे विजेता
अनिल हारटा ने जानकारी देते हुए बताया कि ''भारत का गौरव हिन्दी या कृत्रिम बुद्धिमत्ता और हिन्दी भाषा का भविष्य विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू की रमनप्रीत ने प्रथम, निभा स्टेटा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय सुन्नी की सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, बहुविकल्पीय राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढली की चेतना भंडारी प्रथम, साक्षी कुमारी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहड़ू द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेहली की स्नेहा तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहड़ू की सुहाना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता वाचन प्रतियोगिता में नंदनी कुमारी संभोता तिब्बतियन विद्यालय छोटा शिमला, आरल जोकटा लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल, आंचल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार एस. आर. हरनोट ने किया। कार्यक्रम में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी शिमला सिंपल सकलानी विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। आयोजन में निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ साहित्यकार व भाषाविद गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, आत्मा रंजन, डॉ सत्य नारायण स्नेही, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, संतोष कुमार शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर भाषा अधिकारी सरोजना नरवाल, साहित्यकार जगदीश कश्यप, वरिष्ठ रंगकर्मी व लेखक संजय सूद, किशोर कुमार, भूपेश शर्मा, शिवम ठाकुर और अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार देव तथा विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक भी उपस्थित रहे।