हिमाचल में मानसून से पहले बिगड़ने लगे हालात, NH-707 पर भूस्खलन से गिरा मलबा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 12:56 PM (IST)
पांवटा साहिब/शिलाई: हिमाचल प्रदेश में मानसून अभी शुरू भी नहीं हुआ है, मगर हालात बिगड़ने शुरू हो गए हैं। शुरूआती बारिशों से ही राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर जगह-जगह मलबा गिरना शुरू हो गया है। शिलाई और टिंबी के बीच पहाड़ी में भूस्खलन होने के चलते भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है। इस क्षेत्र में आजकल सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है। यहां लोग लगातार गलत ढंग से पहाड़ों की कटिंग के आरोप लगा रहे हैं। जरा-सी बारिश में भारी मात्रा में मलबा गिरना गलत कटिंग का ही नतीजा माना जा रहा है। बहरहाल, सड़क का यह हिस्सा पिछले लगभग 16 घंटों से बंद पड़ा है। एकमात्र सड़क मार्ग होने की वजह से इस क्षेत्र से आवाजाही बिल्कुल ठप्प हो गई है। मार्ग के दोनों छोर पर वाहनों लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं लोग अपनी जान जोखिम में डालकर भूस्खलन वाले क्षेत्र से पैदल गुजर रहे हैं। हालांकि सड़क मार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है मगर मलबा बहुत अधिक होने के कारण सड़क को खोलने में अभी और कई घंटे लग सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here