भारी बारिश का कहर : NH-707 पर Landslide, जाम में फंसे रहे सैंकड़ों वाहन (Video)

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 06:08 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): वीरवार को भारी बारिश के चलते उपमंडल शिलाई के टिंबी पंचायत के अंतर्गत चरिउ गांव के समीप भू-स्खलन होने से बड़ी-बड़ी चट्टानें नैशनल-हाईवे 707 पर आ गिरीं, जिसके चलते मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी समय के लिए बंद रही। हालांकि शिकायत करने के बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन उससे पहले बसों व अन्य वाहनों में फंसे लोगों ने खुद ही पत्थर हटाने का काम शुरू कर दिया था।
PunjabKesari, Landslide Image

मौसम विभाग की चेतावनी पर भी नहीं जागा प्रशासन

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि भारी बारिश होने वाली है लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन सख्त नजर नहीं आया, जिसका खमियाजा यहां के लोगों को झेलना पड़ा है। 2-3 घंटों के बाद नैशनल हाईवे-707 को बहाल किया गया लेकिन इस दौरान सैंकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए थे। यही नहीं, शिलाई व रोहड़ू क्षेत्र की सेब और टमाटर की गाड़ियां भी यहां फंसी नजर आईं।

PunjabKesari, Landslide Image

लोक निर्माण विभाग को हो चुका है लाखों का नुक्सान

बता दें कि भारी बारिश के चलते हिमाचल में कई जगहों पर भू-स्खलन होने से सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। सिरमौर जिला की बात करें तो बरसात के मौसम में अब तक लोक निर्माण विभाग को लाखों का नुक्सान हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News