NH5 पर हुआ भूस्खलन, बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरने से थमे वाहनों के पहिए

Monday, Jan 20, 2020 - 01:32 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर सोमवार को भूस्खलन होने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है। बता दें कि भावानगर में पुराने एसडीएम आफिस के पास सुबह पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें एनएच -5 गिरी। जिससे यह मार्ग बंद हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क पर मलबा आ जाने के कारण दोनों तरफवाहनों की कतारें लग गई है। मार्ग बंद होने के बाद एनएचएआई और बीआरओ हाईवे चट्टानों को हटाने में जुटे हुए हैं। जाहिर है पिछले दिनों की बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला व किन्नौर जिला के कई मार्ग बंद है। बर्फबारी का असर विद्युत आपूर्ति पर भी पड़ा है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

kirti