किन्नौर के उरनी ढांक के पास भूस्खलन; NH-5 बंद, कई कार्यालय आ सकते हैं चपेट में

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 07:01 PM (IST)

रिकांगपिओ, (कुलभूषण): जनजातीय जिला किन्नौर के उरनी ढांक के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर जेएसडब्ल्यू. परियोजना की फ्लशिंग टनल के ठीक ऊपर सोमवार सुबह 10 बजे के करीब पहाड़ी से भूस्खलन का सिलसिला मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस कारण वाहनों की आवाजाही उरनी-चोलिंग वैकल्पिक मार्ग से हो रही है। यात्रियों को 22 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। टापरी वाया उरनी-चोलिंग वैकल्पिक मार्ग सिंगल-वे होने से इस वैकल्पिक मार्ग पर अक्सर जाम लगने से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत प्रधान उरनी अनिल नेगी, उपप्रधान सुरेश नेगी, प्रधान मीरू नरेंद्र नेगी, राम कृष्ण नेगी, विनय नेगी, विनोद कुमार नेगी, सनम ज्ञाचो नेगी व रामानंद नेगी सहित अन्य ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन से जल्द भू वैज्ञानिकों की टीम बुलाकर स्थिति का जायजा लेने और समय रहते उचित कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते भूस्खलन पर रोक नहीं लगती तो आईटीआई उरनी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटवार सर्कल, वन विभाग का कार्यालय, आवासीय परिसर व टापरी वाया उरनी-चोलिंग वैकल्पिक संपर्क सड़क भी इसकी चपेट में आ सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News