बारिश का कहर : छोटा शिमला के पास Landslide, घर व पैट्रोल पंप में घुसा मलबा

Friday, Jun 05, 2020 - 09:16 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के बाद जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को भी दोपहर बाद हुई तेज बारिश के कारण छोटा शिमला के पास 2 अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है। एक घटना मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के पास हुई, जहां पर लैंडस्लाइड होने से मलबा घर के अंदर घुस गया और दरवाजा ब्लॉक हो गया।

हालांकि घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन घर में लोग क्वारंटाइन हैं इसलिए मुसीबत दोगुनी हो गई है। लैंडस्लाइड के बाद मौके पर पहुंचीं एसडीएम शिमला शहरी नीरज चांदला ने मलबे को हटवाने का काम शुरू करवाया, जिसके बाद घर का दरवाजा खुल पाया।

वहीं दूसरी घटना हिमफैड के पैट्रोल पंप के पास की है, जहां लैंडस्लाइड होने से मलबा और पानी पैट्रौल पंप के दफ्तर के अंदर जा गिरा और एक गाड़ी भी मलवे में फस गई। हालाड्डकि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

Vijay