किन्नौर के निगुलसरी में दरका पहाड़, 10 लाेगाें की माैत, 13 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 09:18 PM (IST)

किन्नौर: किन्नौर के निगुलसरी में बुधवार दोपहर 12.30 बजे दर्दनाक हादसा पेश आया। भूस्खलन की इस घटना में एचआरटीसी की बस समेत 2 टैक्सी और एक ट्रक दब गया। खबर लिखे जाने तक 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है जबकि मलबे में दबे 13 लोगों को सुरक्षित रैस्क्यू किया गया है। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस, मेडिकल टीम, होमगार्ड के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। काफी देर तक ढांक से पत्थर गिरने के कारण बचाव कार्य देरी से शुरू किया जा सका। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद कई लोग फोन करके बाहर निकालने का आग्रह करते रहे। फिर मोबाइल बंद होने पर फोन आने भी बंद हो गए।
PunjabKesari, Landslide Image

चालक की जुबानी, ऐसे हुआ हादसा

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक एचआरटीसी की बस रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही थी। बस चालक के मुताबिक पहले घटनास्थल से 100 मीटर आगे पत्थर गिर रहे थे। इसे देखते हुए 100 मीटर पीछे गाड़ी रोक दी और कई गाडिय़ां सड़क पर खड़ी हो गईं। चालक-परिचालक खुद सड़क की हालत देखने बस से बाहर निकले तो चंद मिनटों बाद जिस स्थान पर चालक ने बस खड़ी की थी, वहां पर भारी भूस्खलन हुआ।
PunjabKesari, Landslide Image

घायलों का भावानगर में चल रहा उपचार

मलबे से निकाले गए सभी 13 घायलों का सीएचसी भावानगर में उपचार चल रहा है। इनमें 11 को आंशिक चोटें आई हैं जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घटनास्थल से एक यात्री वाहन टाटा सूमो को रिकवर कर लिया गया है। इसमें 8 मृत्य व्यक्ति मिले हैं। इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी भावानगर भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक एचआरटीसी की बस मलबे में दबी हुई है। इसकी सभी सवारियां भी मलबे में दबी हुई हैं। ढांक से पत्थर के वेग के कारण एक ट्रक नदी की ओर गिर गया। ट्रक के चालक का शव बरामद कर लिया गया है। अपनी जान जोखिम में डालकर आईटीबीपी के 52, पुलिस के 30, एनडीआरएफ के 27 जवान राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बतातें चले कि जिला किन्नौर में इससे पूर्व 25 जुलाई को बटसेरी गांव मे भूस्खलन होने से 9 पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद अब 11 अगस्त को दोबारा से निगुलसारी में भूस्खलन होने के कारण कई वाहन इसके नीचे दब गए, जिसमें दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
PunjabKesari, Rescue Operation Image

मृतकों की सूची

  • रोहित (22-25 उम्र) पुत्र सेंज राम निवासी किया
  • विजय कुमार (32), जगदीश चंद निवासी सुजानपुर
  • मीना देवी पत्नी चंद्र प्रकाश निवासी नानस्पो किन्नौर
  • निशिता पुत्री प्रीतम सिंह निवासी निचार
  • प्रेम कुमारी पत्नी सनम भाटो निवासी पूह
  • कमलेश कुमार पुत्र शिव राम रिचूटा निवासी पिपलूधार, सोलन
  • वंशुका पुत्री विपन निवासी सपनी, सांगला
  • ज्ञान चंद पुत्र धर्मसुख निवासी पेलिंगी निचार
  • एक शव की पहचान नहीं

घायलों की सूची

  • प्रशांत पुत्र तिलक राज निवासी ऊना
  • वरुण मेनन पुत्र सतीश चंद निवासी ऊना
  • राजेंद्र पुत्र रमेश निवासी सुजानपुर
  • दोलट अभीचंद निवासी निचार
  • चरणजीत सिंह पुत्र गुरु दयाल सिंह निवासी फतेहपुर साहिब पंजाब
  • मोहेंद्र पाल (चालक) पुत्र मुंशी राम निवासी बिलासपुर
  • गुजाब सिंह पुत्र जाकीराम निवासी मंडी
  • सवीन शर्मा निवासी नेपाल
  • जपती देवी पत्नी कर्मा नंद निवासी रामपुर
  • चंद्र ज्ञान शमु राम निवासी पूह किन्नौर

मौसम खराब होने से घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए सीएम

विधानसभा के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी घटनास्थल तक जाना चाह रहे थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण हैलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। लिहाजा अब मुख्यमंत्री वीरवार को घटनास्थल पर जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Related News