किन्नौर में Landslide, बंद हुआ NH-5, फंसे Tourists

Wednesday, Jan 15, 2020 - 01:04 PM (IST)

रिकॉन्गपिओ : हिमाचल प्रदेश जिला किन्नौर में लगातार भूस्खलन हो रहा है। मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी लैंडस्लाइडिंग हुई है और इस कारण नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया है जिससे सैलानियों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जनजातीय जिला में बीते दिन जंगी में ग्लेशियर और शौंगटोंग में भारी भरकम चट्टानें गिरने के कारण नेशनल हाईवे पांच यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया था। जानकारी के अनुसार, बुधवार को निचार खण्ड के तहत डेड सुंगरा में सुबह सात बजे के करीब पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।

वहीं जिले के कई ग्रामीण इलाकों सहित स्पीति वैली में अंधेरा पसरा हुआ है। एनएचएआई के कनिष्ठ अभियंता मोहन मैहता ने बताया कि शाम तक सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।  गौरतलब है कि बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण समूचे किन्नौर जिले में विभिन्न व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। रिकांगपिओ से पूह काजा की तरफ एनएच पांच पर कई स्थानों पर ग्लेशियर और भारी भरकम चट्टानें गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रहा।

Edited By

Simpy Khanna