किन्नौर के NH-5 पर फिर भारी भूस्खलन, चट्टानें गिरने से दोनों तरफ फंसे लोग

Friday, May 17, 2019 - 01:59 PM (IST)

किन्नौर(योगराज): किन्नौर- एनएच-5 पर किन्नौर जिले के भावानगर के समीप लुतुकसा में एक बार फिर भारी भूस्खलन हुआ। जिसके चलते यह मार्ग आवाजाही के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया है। भूस्खलन के कारण एनएच के दोनों तरफ फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कनिष्ठ अभियंता मोहन मेहता ने बताया कि अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और देर रात तक मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक एनएच को चौड़ा करने का कार्य जारी है जिस कारण सड़क को चौड़ा करने के लिए चट्टानों में भारी मात्रा में विस्फोट किए जा रहे हैं, जिसके चलते चट्टानें दरक रही हैं। बता दें कि इससे पहल भी वीरवार को अचानक पहाड़ी से चट्टानें गिरी और मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।

kirti