लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या कॉलेज को मिलेगी वित्तीय मदद, सरकार ने DC ऊना से मांगा ब्यौरा

Friday, May 22, 2020 - 12:14 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द (ऊना) को वित्तीय सहयोग दिलाने के लिए गंभीरता दिखाई है। सरकार ने कालेज के सरकारी अधिग्रहण व चिंतपूर्णी ट्रस्ट से कॉलेज को अनुदान दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक से कॉलेज के सरकारी अधिग्रहण को लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार कर 15 दिन में भेजने को कहा है ताकि मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इसके लिए सरकार ने विभाग को जिला उपनिदेशक उच्च (ऊना) की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर कॉलेज का निरीक्षण करवा कर ही डिटेल रिपोर्ट बनाने को कहा है। इसके साथ ही सरकार ने चिंतपूर्णी ट्रस्ट से कॉलेज को अनुदान दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

सरकार ने डीसी ऊना को चिंतपूर्णी मंटिर ट्रस्ट से इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर कालेज का पूरा ब्यौरा भेजने को कहा है। कालेज को सालाना कितने बजट की आवश्यकता है, कालेज का सालाना खर्चा, कालेज में मूलभूत सुविधा, छात्राओं की संख्या, शिक्षक व गैर-शिक्षक स्टाफ का ब्यौरा, कालेज में कितने व कौन से डिग्री कोर्स चल रहे हैं तथा स्ट्रीम वाइज छात्राओं की संख्या सहित तमाम जानकारी देने को कहा है। सरकार ने डीसी ऊना को जल्द से जल्द यह जानकारी देने कहा है।

Vijay