शिमला के लक्कड़ बाजार में तीन मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट, मची अफरा तफरी

Friday, Jun 07, 2019 - 09:42 AM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश के शिमला में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां बीती रात शिमला के लक्कड़ बाजार में तीन मंजिला मकानल जलकर राख हो गया है। देर रात लगभग 12 बजकर 25 मिनट पर आग लगने की सूचना मालरोड़ अग्निशमन केंद्र को मिली। जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। बता दें कि शिमला की तीनों फायर स्टेशन छोटा शिमला ,बालुगंज और मालरोड़ से चार वाटर टैंडर और लगभग 30 जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य किया। वहीं मकान लकड़ी का बना होने की वजह से आग लगने के कुछ मिनट में जलकर राख हो गया और मकान एकाएक गिर गया। आग बुझाने में जूटे अग्निशमन अधिकारी और कर्मचारी तीन मंजिला मकान के गिरने से बाल -बाल बच गए।

वहीं लगभग एक घंटे के अंदर इस आग पर अग्निशमन के जवानों ने काबू पा लिया था। मकान राम बाजार के बिजनेसमेन गोयल फर्नीचर का था। वह इस मकान में नहीं रहते थे यह काफी सालों से खाली पड़ा था। इस पुराने मकान को चौधरी बिल्डिंग के नाम से जाना जाता था। काफी वर्षों से खाली पड़े इस मकान को नशेडियों ने अपना अडडा बना लिया था, जो सुबह से शाम तक यहां नशा करने बैठते थे। फिलहाल आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है आगजनी की घटना की छानबीन की जा रही है।

kirti