सपौरी में रिहायशी घर में आग लगने से लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 02:09 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी) : पुलिस थाना अम्ब के तहत गांव छतबड़ गंगोटी (सपौरी) में रिहायशी घर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग की इस घटना में दो सगे भाइयों का करीब 2-2 लाख नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन अम्ब से चौकी प्रभारी मुखराम, परिशामक  गणेश कुमार, परिशामक मनोहर सिंह, गृह रक्षक सोमनाथ, गृह रक्षक मलकीयत सिंह, चालक धीरज कुमार, चालक पवन कुमार पर आधारित दमकल टीम ने 2 मशीनों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही शूरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार देर सायं सपौरी के नजदीक पड़ते गांव छतबड़ गंगोटी मंक एक स्लेटपोश मकान में लग गई। इस घटना में सीता राम पुत्र सुरजन सिंह व हंस राज पुत्र सुरजन सिंह निवासी छतबड़ गंगोटी के स्लेटपोश मकान के 2-2 कमरे आग लगने से जलकर राख हो गए। आग में कमरों के अलावा घरों में रखा सारा जरूरी सामान, लकड़ी आदि जलकर भस्म हो गई है। गनीमत यह रही कि इस दौरान परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान कलमबद्ध किए हैं। फायर स्टेशन चौकी अम्ब के प्रभारी मुखराम ने वताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News