कोरोना काल में सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर लखन पाल ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 06:21 PM (IST)

हमीरपुर : जिला हमीरपुर में दिनोंदिन बढ़ते कोरोना मरीजों को नेरचैक, टांडा रेफर करने के मुद्दे को लेकर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सरकार घेरा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आनन-फानन में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया फिर मरीज टांडा और नेरचैक को रेफर क्यों किए जा रहे हैं, इससे लगता है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्राचार्य ने तथ्य  को छुपाते हुए यह सब किया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि जो प्लांट हमीरपुर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन का प्रेशर ही नहीं बन रहा है, इसके चलते जो है जो मरीजों को टांडा और नेरचैक रेफर किया जा रहा है। लखन पाल ने नेरचैक मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वहां डेड बॉडी को महिला कर्मचारी ही रैप कर रही हैं जोकि महिला कर्मचारी की उस डेड बॉडी को रैप करने के बाद एंबुलेंस में पहुंचा रहे हैं। यह बहुत ही शर्मनाक विषय है।

उन्होंने कहा केवल डेड बॉडी भारी होने के चलते महिला कर्मचारियों से उठाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो कि सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार 1 सप्ताह वहां टेंट लगाकर व्यवस्थाओं को देखें तब सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा मृतक के परिवारजनों ने व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए हैं। मैं इस विषय में सरकार को घेरना नहीं बल्कि आगाह करने या चेताने की बात करूंगा। उन्होंने कहा अगर कांग्रेस पार्टी किसी भी मुद्दे को लेकर बात करती है तो ऐसे में कांग्रेस की कार्यशैली पर प्रश्न उठाना ही भाजपा का काम है। हम एक सुचारू विपक्ष की भूमिका निभाने की कोशिश लगे हैं परंतु सरकार को यह रास नहीं आता है। उन्होंने यह भी कहा जो लोग कोरोना ग्रस्त हैं उनके साथ इस वक्त घृणा ना करके मधुर संबंध बनाने की जरूरत है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News