Shimla: कुसुम बनीं सबसे कम उम्र में आकाशवाणी के लोक संगीत ऑडिशन को क्लियर करने वाली गायिका

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 10:43 AM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): शिमला जिला की सुन्नी तहसील के एक छोटे से गांव दिशती की कुसुम ने इस वर्ष आकाशवाणी शिमला द्वारा आयोजित लोक संगीत परीक्षा को पास किया है। इससे समस्त क्षेत्र में खुशी की लहर है। कुसुम ने रा.व.मा.पा. दाड़गी से अपनी जमा की परीक्षा विज्ञान विषय में उत्तीर्ण की है।

इस परीक्षा में भी वो विद्यालय में टॉपर रही थी। इससे पहले भी कई संगीत प्रतियोगिताओं में कुसुम ने प्रथम स्थान प्राप्त करके माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। संस्कृत की अधिकतर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कुसुम ने कई बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

संस्कृत पुत्री नाम से प्रसिद्ध कुसुम इस समय राजकीय कन्या महाविद्यालय में अध्ययन कर रही हैं। कुसुम ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। बतौर कुसुम वो संगीत की प्रोफैसर बनना चाहती हैं तथा भविष्य में संगीत तथा संस्कृत की सेवा करना चाहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News