सावन के चतुर्थ सोमवार को हजाराें भक्तों ने की प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में पूजा

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 12:23 PM (IST)

कुनिहार (चन्द्र प्रकाश नेगी): सावन के चतुर्थ सोमवार को प्राचीन शिव तांडव गुफा कुनिहार में सुबह से ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया था व दोपहर तक गुफा परिसर में शिव भक्तों का काफी जमावड़ा देखने को मिला। श्रद्धालुओं द्वारा गुफा परिसर में स्थापित स्वयंभू शिवलिंग का दूध, दही, मख्खन, शहद, विल्व पत्र, धतूरा आदि अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर प्राचीन शिव तांडव विकास समिति कुनिहार द्वारा गुफा परिसर में भजन सन्ध्या एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। धार्मिक दृष्टि से सावन माह का बहुत महत्व बताया गया है व इस माह भगवान शिव की सच्चे मन से की गई पूजा अर्चना बहुत फलदायी मानी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News