Kullu: 32 वर्षीय चंद्र किरण ने ऐसे लगाया मौत को गले, कुछ समय से था परेशान

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 07:00 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): जहरीला पदार्थ निगलने के कारण एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार युवक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची लेकिन युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। उनका घर बलोहणी में है। युवक के पिता ने बताया कि वह सारी गांव स्थित दूसरे घर में गए थे। बलोहणी में उसके बेटे ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

दूसरे बेटे ने इसकी सूचना दी तो उसे अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक को एम्स बिलासपुर रैफर किया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्र किरण (32) पुत्र मोहन लाल निवासी बलोहणी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News