Kullu: वैल्डिंग करते समय गिरने के कारण युवक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 06:23 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): तलोगी में वैल्डिंग करते समय गिरने की वजह से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार तलोगी में भवन निर्माण कार्य चल रहा है। यह युवक दूसरी मंजिल में वैल्डिंग कर रहा था और पांव फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया। उसके सिर में गहरी चोटें आईं। उसे जब अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गुरजीत सिंह (27) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मजीठा अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि शव को शवगृह में रखा गया है तथा घटना की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News