Kullu: पुलिस रेड के दौरान अवैध शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 05:12 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने 13 लीटर अवैध शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार निरमंड में पुलिस ने गश्त के दौरान इन लोगों के ढाबों और दुकान में रेड की। पूछताछ व तलासी लेने पर इनके कब्जे से शराब बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि सुंदर सिंह निवासी ढलेर के कब्जे से अवैध शराब की 4 बोतलें, दलीप सिंह निवासी सराहन के कब्जे से 2 बाेतलें और पवन कुमार निवासी बागा सराहन के कब्जे से 7 बोतलें मिलीं। एएसपी संजीव चौहान ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News