कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2.007 किलोग्राम चरस सहित 1 नेपाली गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 01:31 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत पुलिस ने मणिकर्ण घाटी के छलाल में एक नेपाली व्यक्ति को 2.007 किलोग्राम चरस सहित धर दबोचा। कुल्लू एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बीते दिन विशेष अन्वेक्षण शाखा की टीम पैदल पगडंडी रास्ते से गश्त करती हुई कटागला से छलाल की ओर जा रही थी। समय करीब 4.30 बजे शाम छलाल गांव की तरफ से पैदल पंगडंडी रास्ते से एक व्यक्ति पुलिस पार्टी की ओर आ रहा था। जिसने अपने दाएं हाथ में एक पीले रंग का चमकीला बैग उठा रखा था। जैसे ही यह व्यक्ति पुलिस पार्टी के करीब पहुंचा व अपने सामने पुलिस पार्टी को देखा तो एकदम रुक गया व साथ वाले जंगल में पर्पल होटल की ओर भागा। जिसे 10-15 कदमों की दूरी पर काबू किया गया। उन्होंने बताया कि काबू किये व्यक्ति ने अपना नाम विकास मगर पुत्र स्व0 दिल बहादुर निवासी वार्ड न0 01 गांव व डा0 घर कोतेसोर आंचल वागमती काठमांडू न 40 साल हाल रिहाईश किरायेदार कृष्ण निवासी रसोल बताया। विकास मगर के बैग से तलाशी के दौरान 2.007 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शरू कर दी है। कुल्लू एचपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि जिला में किसी भी तरह का नशा करने और नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News