कुल्लू पुलिस ने एक वर्ष में पकड़ी 170 किलोग्राम चरस, 244 आरोपियों को दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 11:07 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप/संजीव): जिला कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है। बीते वर्ष कोविड महामारी के बावजूद नशे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए करीब 170 किलोग्राम चरस पुलिस ने बरामद की है। पकड़ी गई चरस की यह खेप पिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 479 ग्राम हैरोइन, 2.749 किलोग्राम अफीम, 357 किलोग्राम पॉपी स्ट्रॉ, डोडा, 5.356 किलोग्राम गांजा, 4 ग्राम कोकीन, 4.2 ग्राम एमडीएमए, 7 एलएसडी पेपर, 1,39,902 पॉपी प्लांट्स, 10,67,560 भांग के पौधे व 3,63,385 रुपए नकदी बरामद की है।

तस्करी करते 7 महिलाएं भी  दबाेचीं

इस दौरान कुल 210 मुकद्दमे दर्ज करके 244 आरोपियों को धरा गया है। इनमें 13 विदेशी नागरिक, 15 नेपाली व 7 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस टीम ने 18 चरस व चिट्टा सप्लायर्स की फाइनांशियल इन्वैस्टीगेशन करके उनकी लगभग 3 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति भी जब्त की है, साथ ही पिछले 17 वर्षों में चरस की सबसे बड़ी खेप 42.05 किलो बरामद की। इस केस में मुख्य सप्लायर, ट्रांसपोर्टर, डीलर और खरीददार हरियाणा निवासी सहित सभी को गिरफ्तार किया गया है। इनकी फाइनांशियल इन्वैस्टीगेशन में 25 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

नशे की खेती पर भी केस दर्ज

इसके साथ ही इस अवधि में भांग व अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 67 मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं। इनमें 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और इस दौरान 1,39,902 अफीम व 10,67,560 भांग के पौधों को नष्ट किया गया है। चरस पैदा करने वाले कई ठिकानों जैसे खोड़ू थाच, पार्वती घाटी, मलाणा, पिणसू थाच व मणिकर्ण आदि पर रेड करके चरस बरामद की गई और आरोपियों को दबोचा।

धारा 29 में 57 तस्कर दबोचे, नशे की खेप की नष्ट

कुल्लू पुलिस ने सिर्फ पैडलर तक सीमित न रहकर मुख्य सप्लायर्स को टारगेट करके 2020 में एनडीपीएस एक्ट की धारा-29 के अंतर्गत 57 सप्लायर्स को भी गिरफ्तार किया, जिनमें पुलिस टीम ने 15 मुख्य चिट्टा सप्लायर विदेशी नागरिकों को दबोचा है। इनमें नाइजीरियन, आइवरी कोस्ट व गंबियन मूल के विदेशियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। कुल्लू पुलिस ने नशे का बड़ा व्यापार करने वाले मुख्य आरोपियों को बड़ी-बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। 40 से ज्यादा मामले कमर्शियल क्वांटिटी के पकड़े हैं। वहीं वर्ष 2020 में पुलिस ने 450.862 किलोग्राम चरस, 388.599 किलोग्राम पॉपी स्ट्रॉ डोडा, 208 ग्राम हैरोइन व 9.449 किलोग्राम गांजा सहित अन्य नशों को नष्ट भी किया है।

नैटवर्क को तोड़ना मकसद

कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस की स्ट्रैटेजी में ड्रग्स के सोर्स से लेकर डैस्टीनेशन तक के नैटवर्क को तोड़ना है, जिसमें चरस व अफीम को उगाने वाले लोग, चरस मलने वाले व स्टॉक करने वाले व चरस-अफीम के मेन सप्लायर्स शामिल हैं। हैरोइन के मेन सप्लायर्स जो ज्यादातर दिल्ली के नाइजीरियन इत्यादि हैं व ड्रग्स की पैडलिंग व ट्रैफिकिंग करके युवाओं को नशा बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके साथ ही सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत नशे के खिलाफ युवाओं व समाज की सांझेदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। कुल्लू पुलिस रुस्तम प्रोजैक्ट के तहत नशे से प्रभावित युवाओं को मेन स्ट्रीम में लाने में भी भूमिका निभा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News