किसान का बेटा बना जमा-2 साइंस का टॉपर

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 09:15 PM (IST)

कुल्लू (प्रियंका): जमा-2 विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणाम में साई स्टार स्कूल कुल्लू के  छात्र अनिल कुमार ने टॉप किया है। कुल्लू जिला और स्कूल में पहली बार साइंस में किसी छात्र ने टॉप किया है। अनिल किसान परिवार से संबंधित है व मूलत:पांगी के अजोग गांव से संबंध रखता है। अनिल के पिता देवराज व माता दोनों किसान हैं तथा पांगी में रहते हैं जबकि अनिल अपने मामा व मौसी के साथ कुल्लू में रहता है। अनिल ने बताया कि उसे शिक्षक राजेंद्र ने बेहतर गाइड किया। उनके मार्गदर्शन से ही वह आज शीर्ष पर है। अनिल ने गणित में 100 में से 100, कैमिस्ट्री में 99, फिजिक्स में 98, कम्प्यूटर साइंस में 99 व इंगलिश में 97 नंबर लिए हैं। अनिल का कहना है कि वह आगे भी अपने परिजनों व अध्यापकों के मार्गदर्शन से मेहनत करेगा व सफलता प्राप्त करेगा।

यू.पी.एस.सी. की परीक्षा में सफल होना उसके जीवन का मुख्य उद्देश्य

अनिल आगे चलकर इंजीनियरिंग करना चाहता है व यू.पी.एस.सी. की परीक्षा में सफल होना उसके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। प्रधानाचार्या अंजना ठाकुर ने बताया कि छात्र अनिल शुरू से ही मेहनती रहा है। आज अनिल ने न केवल स्कूल बल्कि जिला का भी नाम रोशन कर दिया है। अंजना ठाकुर सहित समस्त स्कूल प्रबंधन ने छात्र अनिल को इस उपलब्धि पर मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दीं। वहीं अनिल के परिजन भी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News