कुल्लू मंडी नेशनल हाईवे दवाड़ा के पास लैंड स्लाइड के कारण बन्द

Saturday, Sep 05, 2020 - 11:54 AM (IST)

मंडी : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर से लैंड स्लाइड के कारण बंद हो गया है। मंडी जिला के दवाड़ा नामक स्थान पर बीती रात को पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण हाईवे को बंद करना पड़ा है। लैंड स्लाइड होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस को वहां तेनात रात कर दिया गया था। मलबा हटाने के लिए सुबह का इंतजार करना पड़ा। लेकिन सुबह तक पहाड़ी से रूक-रूक कर पत्थर गिरते रहे और सुबह भी साढ़े 8 बजे भारी मात्रा में पत्थरों का सैलाब सड़क पर आ गया। अभी भी यहां पर मलबा हटाने का कार्य शुरू नहीं हो सका है क्योंकि पहाड़ी से लगतार पत्थरों के गिरने का क्रम जारी है। 

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मौके पर औट थाना की पुलिस टीम तैनात है और मंडी से कुल्लू सारा ट्रैफिक वाया बजौरा डायवर्ट किया गया है। जब पत्थरों के गिरने का क्रम बंद होगा तो उसके बाद सावधानीपूर्वक मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से हाईवे पर सावधानीपूर्वक गुजरने की अपील की है। 
 

prashant sharma