Kullu: अवैध तरीके से रखी शराब के साथ 2 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 03:43 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने दो लोगों को अवैध तरीक से रखी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना बंजार की टीम ने टिंडर में चाय की दुकान पर रेड की। इस दौरान दुकान में 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान खेम चंद निवासी टिंडर के रूप में हुई है। दूसरे मामले पुलिस ने पारला भुंतर में त्रैहण् चौक के पास 6 बोतल देसी वाइन मार्का संतरा बरामद की है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले दर्ज होने की पुष्टि की है।