Kullu: सैलानियों के लिए बर्फ के घर बने आकर्षण का केंद्र, एडवांस बुकिंग शुरू, उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 11:09 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। नए साल के आगमन के साथ ही मनाली एक बार फिर सैलानियों की पसंदीदा जगह बन गई है। हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के बाद यहां का पर्यटन कारोबार तेजी पकड़ रहा है। खासकर, वीकेंड के दौरान मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सैलानी एडवांस बुकिंग कर यहां पहुंच रहे हैं ताकि बर्फ से ढकी वादियों और आकर्षक दृश्यों का आनंद ले सकें।

मनाली का हामटा क्षेत्र सैलानियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां बर्फबारी के बीच इग्लू (बर्फ के बने घर) में रहने का अनुभव अद्वितीय है। पर्यटक इन इग्लू में रुककर छुट्टियों को यादगार बना रहे हैं। हामटा सेंथन में मौजूद इग्लू की एडवांस बुकिंग फरवरी तक हो चुकी है।

एक इग्लू बनाने में दो से तीन दिन का समय लगता है। इग्लू में ठहरने का यह अनोखा अनुभव सैलानियों को खासा लुभा रहा है। बर्फबारी के दौरान यहां के मनोरम दृश्य, रोमांचक गतिविधियां और शांतिपूर्ण वातावरण सैलानियों के दिल को छू जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News