Kullu: चोरों ने 3 घरों में लगाई सेंध, लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:53 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): भुंतर के समीप जिया के फेटावन में शातिरों ने 3 घरों में सेंध लगा दी। चोर घरों के दरवाजों और अलमारियों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और कैश ले गए। पुलिस के अनुसार फेटावन निवासी विजय कुमार ने शिकायत में कहा है कि वह और उसके माता-पिता घर से सुबह 8 बजे अपने कार्य से निकल गए। दिन को घर में कोई नहीं था। शाम को जब करीब साढ़े 8 बजे वे घर पहुंचे तो घर के एक कमरे का ताला टूटा हुआ पाया। कमरे में रखी अलमारी भी खुली हुई थी, जिसका लॉकर टूटा था और उसमें रखे मंगलसूत्र, टीक और चांदी की पायल व 6,000 रुपए गायब थे।

चोरीशुदा गहनों और कैश की कुल कीमत 80,000 रुपए है। बाद में उन्हें पता चला कि उनके पड़ोसी विजय कुमार और मीना देवी के घर में भी चोरी हुई है। विजय कुमार के घर में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से 20,000 रुपए कैश व सोने की गऊ चोरी कर कर ली। इसी तरह मीना देवी के घर से सोने की नथ, टीक, एक तीली व चांदी की पायलें ले गए, जिनकी कुल कीमत करीब 90,000 रुपए है। विजय ने शिकायत में कहा है कि उनके व पड़ोसियों के घरों में किसी एक ही गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News