मलाणा में दरकी पहाड़ी, कई पेड़ हुए जमींदोज
punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 09:12 PM (IST)

कुल्लू (गीता): मलाणा गांव के पास सोमवार को अचानक पहाड़ी धंस गई। इससे पहाड़ का बड़ा हिस्सा व चट्टानें नीचे गिर गईं। इसके साथ ही कई पेड़ व अन्य वनस्पति भी जमींदोज हो गई। धमाके के साथ पूरी पहाड़ी धंसी और धुएं का गुबार आसमान की ओर उठा, जिससे लोग सहम गए। इस प्रकार की घटनाओं को ग्रामीण दैवीय प्रकोप से भी जोड़कर देख रहे हैं। इस घटना से संबंधित वीडियो में कुछ लोग कह रहे हैं कि गांव के लिए सरकार सड़क बना रही है जोकि देवता को मंजूर नहीं है तभी तो इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं और नुक्सान हो रहा है।
मलाणा के प्रधान राजू राम ने कहा कि यहां पर काफी ज्यादा भूस्खलन हुआ है। उन्होंने कहा कि इस जगह से गांव के लिए रोड बनना था जोकि अभी इससे कुछ पीछे तक ही पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अब सड़क निर्माण के लिए इस जगह पर काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। उधर, एस.डी.एम. कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पंचायत से पूरी जानकारी ले रहा है।