कुल्लू निवासी ध्यान दें! यह दो दिन इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 12:28 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। कुल्लू में विद्युत बोर्ड ने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पहले से अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से 11 केवी के दो प्रमुख फीडरों पर आवश्यक मरम्मत और रखरखाव का कार्य निर्धारित किया है। इन कार्यों के कारण कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

रायसन फीडर: 4 नवंबर को कटौती

दिनांक: 04 नवंबर

समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

प्रभावित क्षेत्र: पतलीकूहल, कटराईं, वशकोला, बाड़ी, जोंगा, छानी, दवाड़ा और इनके आस-पास के सभी गाँव।

ध्यान दें: यदि इस दिन मौसम खराब रहता है या बारिश होती है, तो यह कार्य और बिजली कटौती अगले दिन के लिए टाल दी जाएगी।

बडाग्रां फीडर: 6 नवंबर को कटौती

दिनांक: 6 नवंबर

कारण: 11 केवी बडाग्रां फीडर का रखरखाव

प्रभावित क्षेत्र: 14 मील से 18 मील के बीच के क्षेत्र, रामपुर, कक्षेरी, बरान, रियाड़ा, शांगचर, जैंडी, बडाग्रां पनंगा, हलाण-2 और संलग्न बस्तियाँ।

उपभोक्ताओं से अपील

बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता जितेंद्र ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह समूचा अभियान दीर्घकालिक लाभ को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, ताकि भविष्य में होने वाली रुकावटों को कम किया जा सके। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इस आवश्यक सुधार कार्य में सहयोग और धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News