डीसी ने रद्द की श्रीखंड यात्रा, आदेश जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 10:55 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): डीसी कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने इस वर्ष श्रीखंड यात्रा को रद्द कर दिया है। उनकी ओर से जारी आदेशों के अनुसार इस वर्ष होने वाली तीर्थ यात्रा, पर्वतारोहण और पर्यटन जैसी गतिविधियां पूरे साल नहीं होंगी। कोविड -19 के खतरे और श्रीखंड जाने वाले रास्ते में बीते साल हुई भारी बर्फबारी के खतरे को देखते हुए एसडीएम आनी की तरफ  से भी यात्रा को रद्द करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा स्थानीय पंचायतों चायल, भालसी, अरसु, सराहन, नोर, तुनन, निशानी और रहाणु की तरफ  से भी इस यात्रा को स्थगित करने करने की अपील की गई है। आदेशों में इसका जिक्र करते हुए कहा गया है कि आम जनता की सुरक्षा और सरकार के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यात्रा को निलंबित किया जाता है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। यदि कोई भी इन आदेशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ  सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News