Kullu: 38 ग्राम चिट्टे सहित अमृतसर के 2 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 06:39 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): एएनटीएफ बजौरा की टीम ने दो लोगों को 38 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एएनटीएफ की टीम ने मंडी जिला के औट के समीप नाका लगाया था। इस दौरान सूचना मिली कि 2 लोग चिट्टे की खेप को ठिकाने लगाने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान 2 लोग औट की तरफ से आते दिखे। टीम ने दोनों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह निवासी गंगोमहल अंजनाला जिला अमृतसर और अशनदीप निवासी जोड़ा फटक अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। एएनटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।