राठौर ने दिल्ली हिंसा को लेकर BJP पर साधा निशाना, बोले-Amit Shah दें इस्तीफा

Tuesday, Mar 03, 2020 - 08:48 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की है। राठौर ने दिल्ली हिंसा के संदर्भ में अमित शाह पर अपने पद का दायित्व निभाने में विफल रहने पर आरोप लगाया है। उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने आज देश को कंगाली के पथ पर लाकर खड़ा कर दिया है। सीएमईआई कि ताजा रिपोर्ट में पिछले 4 माह में बेरोजगारी की दर 7.78 प्रतिशत तक बढऩा चिंता का विषय है। देश की गिरती अर्थव्यवस्था से आज देश की विकास दर भी निम्न स्तर पर पहुंच गई है। केंद्र सरकार ने आज देश को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है कि जहां चारों ओर अशांति का माहौल ही देखा जा रहा है।

दिल्ली में हिंसा के लिए भाजपा के नेता ही दोषी

उन्होंने दिल्ली में हुए दंगों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी हैरानी जताई। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की हिंसा बहुत दुखदाई है और इसके लिए भाजपा के नेता ही दोषी हैं। इन नेताओं ने अपनी सोची-समझी साजिश के तहत इस हिंसा को अंजाम दिया। दिल्ली चुनावों के दौरान जिस प्रकार की भाषा और नारों का प्रयोग इनके नेताओं द्वारा किया गया, उसी का परिणाम है कि दिल्ली आज अशान्त बना हुआ है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। देश के भीतर ऐसा जहर घोलने की कोशिश की जा रही है, जिसमें लोगों की धार्मिक एकता खंडित हो रही।

Vijay