"ग्राम सभा से विधानसभा नहीं विश्राम सभा" जाएगी बीजेपी : कुलदीप राठौर

Thursday, Feb 18, 2021 - 06:05 PM (IST)

शिमला (योगराज): प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर सत्तासीन बीजेपी और विपक्ष कांग्रेस पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। भाजपा जहां धर्मशाला में "ग्राम सभा से विधानसभा तक" के नारे के साथ आगामी योजना बनाने में जुटी है तो वहीं कांग्रेस ने भी आने वाले दिनों में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक करने की सोची है, जिसमें कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सत्तासीन भाजपा सरकार के खिलाफ किस तरह से आगे बढ़ना है इसको लेकर रणनीति तैयार करेंगे। इसके अलावा बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस प्रदेश में जन आंदोलन करेगी।

महंगाई के मुद्दे को जन आंदोलन बनाएगी कांग्रेस

शिमला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा वर्तमान में सत्ता में विराजमान है और 2022 के सपने फिर से देख रही है लेकिन जिस तरह से पंचायत चुनावों में कांग्रेस के लोगों को जीत मिली है उससे प्रदेश में 2022 में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा "ग्राम सभा से विधानसभा नहीं विश्राम सभा" जाएगी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में महंगाई बढ़ती जा रही है और सरकार इसे नियंत्रित करने में विफल साबित हुई है। आम आदमी की पहुंच से रोजमर्रा की चीजें बाहर होती जा रही है। कांग्रेस महंगाई के मुद्दे को जन आंदोलन बनाएगी।

Content Writer

Vijay