केंद्र सरकार जानबूझकर भारत में विदेशी सेब के आयात को दे रही बढ़ावा : राठौर
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 06:06 PM (IST)
शिमला (राक्टा): केंद्र सरकार जानबूझकर भारत में विदेशी सेब के आयात व विपणन को बढ़ावा दे रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि भाजपा को विदेशी फंड में लाभ मिल सके। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सोमवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार देश की प्रमुख सेब आर्थिकी को तहस-नहस करने में लगी है।
एक सोची समझी रणनीति के तहत अफगानिस्तान के रास्ते अवैध रूप से ईरान का सेब देश तक पहुंचाया जा रहा है, जोकि बेहद चिंता का विषय है। राठौर ने हैरानी जताई कि केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के सेब उत्पादकों के हितों से किसी भी सूरत में कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
पहले किए वायदे, फिर भूल गए
राठौर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सेब उत्पादकों से कई वायदे किए लेकिन सत्ता में आने के बाद सभी वायदे भूल गए। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार ठोस कदम नहीं उठाती तब तक सेब बागवानों के हितों की लड़ाई जारी रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here