CM के बयान पर राठौर का पलटवार, बोले-हिमाचल में ऐसी परंपरा शुुरू न करें, जिससे संविधान को खतरा पहुंचे

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 08:26 PM (IST)

शिमला: प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ऐसी परंपराएं शुरू न करें जिससे संविधान को खतरा पहुंचे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि बहुमत वाले राज्यों में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव प्रचार में भाग लेते हैं, पर हैरानी जताते हुए पूछा है कि क्या इससे पूर्व प्रदेश में अल्पमत की सरकारें रही हैं, जो उस समय संवैधानिक पद पर आसीन नेता चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेते थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि प्रदेश में उन्हें ऐसी कोई गलत परंपरा शुरू नहीं करनी चाहिए, जिससे देश के संविधान को कोई खतरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान अति दुर्भाग्यपूर्ण है।

बिंदल की प्रचार के लिए इतनी ही आवश्यकता तो मंत्री ही बना दें

उन्होंने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के चुनाव प्रचार की ही इतनी ही आवश्यकता है तो उन्हें मंत्री पद दे देना चाहिए।  ऐसा होने से उनकी मंत्री पद की महत्वाकांक्षा भी पूरी हो जाएगी और पार्टी का चुनाव प्रचार भी। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग को मुख्यमंत्री के बयान पर भी कार्रवाई करनी चाहिए और उनके बयान को आदर्श आचार संहिता के दायरे में लिया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News