विदेशों में देश का नाम रोशन कर रही हिमाचल की बेटी, न्यूजीलैंड में बनी Officer(PICS)

Monday, Sep 30, 2019 - 01:17 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): कुनिहार की कृतिका ठाकुर ने कला के क्षेत्र में न्यूजीलैंड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। न्यूजीलैंड सरकार ने इस होनहार युवती को सांख्यिकी विभाग में अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी है।

कृतिका ने चंडीगढ़ से बी.एफ.ए. व एम.एफ.ए. की डिग्री लेने के बाद न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में फाइन आर्ट के एक साल के अतिरिक्त कोर्स में प्रथम पोजीशन हासिल की थी।

कृतिका के पिता विजय ठाकुर व्यवसायी व सफल किसान हैं जबकि माता शिक्षिका हैं। कृतिका ठाकुर ने कुनिहार के एक निजी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद चंडीगढ़ के एक कला कालेज सेफाइन आर्ट में स्नातक व इसके बाद मास्टर ऑफ फाइन आर्ट की डिग्री प्राप्त की।

इसके बाद कृतिका को उसके माता-पिता ने न्यूजीलैंड की ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में एक साल के कोर्स के लिए भेज दिया।

कृतिका के पिता विजय ठाकुर ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे हैं।

इस पर हमें गर्व है। बेटियों को आगे लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए ताकि बेटियां अपने पैरों पर खड़ी होकर विदेशों में भी देश का नाम रोशन कर सकें।

kirti