कोटखाई में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 500 लोगों ने उठाया लाभ

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 04:54 PM (IST)

शिमला (विकास): कोटखाई के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में मेदांता अस्पताल से आए डॉक्टरों द्वारा यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 500 लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य रूप से ह्रदय रोग, न्यूरोलोज़ी और कैंसर जैसे रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर इस शिविर मे उपस्थित थे। दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में हड्डीरोग के विशेषज्ञ लोकिंदर शर्मा ने भी अपनी सेवाएं दी l 
PunjabKesari

अगला शिविर बुधवार को ठियोग में होगा
स्वदेशी जागरण मंच के विभाग प्रमुख सुशांत देशटा ने बताया कि इस शिविर के लिए गांव-गांव में जनजागरण किया गया था और इसी कड़ी में अगला शिविर बुधवार को ठियोग के लक्ष्मी नारायण मंदिर में होगा। जिसमें यही डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। सुशांत ने कहा कि समिति भविष्य में भी ऐसी शिविरों का आयोजन करेगीl उन्होंने कहा कि सामाजिक रूप से संगठन कार्य करता है और ऐसे शिविर उन सब प्रकल्पों का हिस्सा हैl इन शिविरों में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया और स्वस्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु भविष्य में ऐसा शिविर कोटखाई में फिर से लगाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष बोध राज ने कहा कि समिति का लक्ष्य आम जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं को आत्मसात करके निदान करना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News