कोल डैम पेयजल योजना तैयार, उद्घाटन का इंतजार
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 12:56 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): एन.टी.पी.सी. कोल डैम से बिलासपुर के लिए पेयजल योजना बनकर तैयार हो चुकी है तथा अब यह योजना उद्घाटन का इंतजार कर रही है। करीब 66 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस योजना के चालू हो जाने के बाद जिला में पेयजल की किल्लत नहीं रहेगी। जानकारी के अनुसार इस योजना से जिला की लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा। इस योजना से सदर, घुमारवीं व नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के 180 राजस्व गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस योजना से जहां शुद्ध पेयजल मिलेगा, वहीं जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चल रही 41 पेयजल योजनाएं भी रिचार्ज होंगी। जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत मुख्य टैंक रामबाग में बनाया गया है। यहां से पानी को लिफ्ट कर बैरी और उसके बाद भडयातर में पहुंचाया जाता है। जहां से पानी को जंगलब्रांस व चलैहली में भेजा जाता है। इस योजना को सरकार द्वारा एक ठेकेदार के माध्यम से बनवाया गया है तथा इसके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी 5 वर्ष के लिए संबंधित ठेकेदार की है। इसके बाद इस योजना को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किया जाएगा।
प्रति व्यक्ति मिलेगा 70 लीटर पानी
इस योजना के तहत 42 सब टैंक भी बनाए गए हैं। इस योजना को आगामी 50 वर्षों के लिए डिजाइन किया गया है। विभाग के मुताबिक इस योजना से प्रत्येक व्यक्ति को 70 लीटर पानी प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा। इस योजना की टैस्टिंग का काम पूरा हो चुका है तथा गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर व नयनादेवी विधानसभा क्षेत्रों के कुछ गांवों को पानी की सप्लाई भी शुरू की जा चुकी है। इस योजना के पूर्ण रूप से शुरू हो जाने के बाद जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पानी की कमी नहीं रहेगी।
कुछेक गांवों को सप्लाई शुरू
इस बारे में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग कंदरौर के सहायक अभियंता आशीष देव ने बताया कि संबंधित पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा विभाग द्वारा कुछेक गांवों में पानी की सप्लाई भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से आम जन को सीधा फायदा पहुंचेगा और पेयजल संबंधी परेशानी का हल मिलेगा।