जानिए क्यों अग्निशमन विभाग ने भेजी अतिरिक्त होमगार्ड की डिमांड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 10:53 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): दीपों के त्यौहार से पहले धर्मशाला अग्निशमन विभाग ने तैयारी करना शुरु कर दी हैं। फायर विभाग ने हैडक्वार्टर शिमला को अतिरिक्त होमगार्ड स्टाफ की डिमांड भेज दी है। फायर विभाग के मुताबिक दीपावली से 2 या 3 दिन पहले उक्त अतिरिक्त स्टाफ ड्युटी पर पहुंच जाता है। फायर विभाग की ओर से प्रत्येक फायर स्टेशन के लिए 8-8 व फायर चौकी के लिए 4-4 कर्मियों की डिमांड भेजी गई है। दीपावली के मध्यनजर फायर कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी जाती हैं। धर्मशाला फायर विभाग के पास बड़ी गाड़ियों, क्यूआरपी सहित अन्य गाड़िया हैं, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। दीपावली से कुछ दिन पूर्व ही अग्निशमन कर्मचारी 8-8 घंटे के बजाय 12-12 घंटे की शिफट पर कार्य करते हैं। अकसर देखा गया है कि दीपावली पर पटाखे जलाते समय बरती गई लापरवाही हादसों की वजह बन जाती है। दीपावली के दिन आग की घटनाओं संबंधी कई कॉल प्राप्त होती हैं। अग्निशमन विभाग ने इस बार भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में हैं। फायर विभाग धर्मशाला के फायर ऑफिसर स्वरुप कुमार चौधरी के अनुसार दीपावली के मध्यनजर तैयारियां की जा रही हैं। अतिरिक्त होमगार्ड की डिमांड हैडक्वार्टर शिमला भेजी गई है। विभाग के पास पर्याप्त गाड़िया हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News