जानिए Swine Flu को लेकर क्या बोले CM जयराम

Friday, Feb 08, 2019 - 03:28 PM (IST)

शिमला (योगराज): देवभूमि में स्वाइन फ्लू ने कहर बरपा रखा है। इससे प्रदेश में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी हैं। प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके है। वहीं कांग्रेस के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को भी अब स्वाइन फ्लू ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी स्वाइन से ग्रस्त थे।

मुख्यमंत्री जयराम ने स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को इससे ग्रस्त लोगों के परिवारों को घर में जाकर इसकी दवाइयां देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्वाइन फ्लू में दी जानी वाली दवाइयों की स्वास्थ्य विभाग के पास कोई कमी नहीं है। सरकार ने प्रदेश में स्वाइन फ्लू के प्रति लोगों को रेडियो, टेलीविजन और अखबारों के माध्यम से जागरूक करने के लिए फैसला लिया है जिससे लोगों को इसके प्रकोप से बचाया जा सके।
 

Ekta