जानिए प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस और बंदिशों को लेकर क्या बोले सीएम जयराम

Thursday, Jan 13, 2022 - 05:06 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी चिंता जताई है। कोरोना केस बढ़ते देख सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा करने के बाद सरकार कोरोना को काबू करने के लिए कड़े फैसले ले सकती है। शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में इस संबंध में चर्चा भी की जाएगी और कोरोना को लेकर प्रदेश में नई बंदिशों को लागू करने पर भी बैठक में चर्चा होगी। हिमाचल प्रदेश में सप्ताह भर से कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि से प्रदेश सरकार मुश्किल में घिरी नजर आ रही है। हिमाचल में सप्ताह भर से संक्रमण के मामलों में तीन गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा मामले बढ़ने के बाद भी हिमाचल में गंभीर नहीं है संक्रमितो की संख्या, ज्यादातर लोग अभी भी होम आइसोलेशन में है। पीएम से कोविड पर चर्चा के बाद सरकार नई गाईड लाइन पर निर्णय लेगी। 
 

Content Writer

prashant sharma